Lirik Lagu Jaan Ban Gaye Various Artist

एहसास की जो ज़ुबान बन गए

एहसास की जो ज़ुबान बन गएदिल में मेरे मेहमान बन गए

आप की तारीफ़ में क्या कहें?
आप हमारी जान बन गए
आप हमारी जान बन गए
आप ही रब, आप ईमान बन गए
आप हमारी जान बन गए

क़िस्मत से हमें आप हमदम, मिल गए
जैसे कि दुआ को अल्फ़ाज़ मिल गए
सोचा जो नहीं वो हासिल हो गया
चाहूँ और क्या कि खुदा दे अब मुझे?

रब से मिला एक अयान बन गए
ख़्वाबों का मेरे मकान बन गए

आप की तारीफ़ में क्या कहें?
आप हमारी जान बन गए
आप हमारी जान बन गए
आप ही रब, आप ईमान बन गए
आप हमारी जान बन गए

दीन है इलाही, मेरा मान है माही
मैं तो सजदा करूँ उनको
अर्ज़ रुबाई मेरी, फ़र्ज़ गवाही मेरी
इश्क़ हुआ मुझको

दीन है इलाही, मेरा मान है माही
मैं तो सजदा करूँ उनको
अर्ज़ रुबाई मेरी, फ़र्ज़ गवाही मेरी
इश्क़ हुआ मुझको (आप हमारी जान बन गए)
 

 
  Various Artist   Writed by Admin  13x     2024-12-23 12:10:33

post a comment