Lirik Lagu Gehraiyaan Title Track Oaff

तू मर्ज़ है, दवा भी, पर आदत है हमें
रोका है ख़ुद को, लेकिन हम रह ना सकें
तेरी लहरों में आकर ऐसे हम बहेंले डूबी जा रही हैं गहराइयाँ हमें

गहराइयाँ
गहराइयाँ

तू लौ भी है, हवा भी, कुछ जलें हम, कुछ बहें
तुझमें समाए ऐसे, धुआँ-धुआँ हुए
लहरों की ज़िद है ऐसी, लहरों में बहें
ले डूबी जा रही हैं गहराइयाँ हमें

गहराइयाँ
गहराइयाँ
गहराइयाँ
गहराइयाँ

ले जाएँ हमें, ये लहरें हमें
हम ऐसे बहें, हम रह ना सकें

गहराइयाँ
गहराइयाँ
गहराइयाँ
गहराइयाँ
 

 
  Oaff   Writed by Admin  9x     2024-12-23 11:44:08

post a comment