Lirik Lagu Paani Paani Badshah

Download aplikasi lirik lagu terlengkap Disini (Android)
उसने मुझे छुआ भी नहीं
ऐसा-वैसा कुछ हुआ भी नहीं
नज़र थी पैनी, हुई बेचैनी
आँखों-आँखों में शैतानी हो गई

सैयाँ ने देखा ऐसे
मैं पानी-पानी हो गई

मैं पानी-पानी हो गई

मैं पानी-पानी हो गई

चलेगी क्या?
Glass पड़ा है ख़ाली, भरेगी क्या?
साथ आए लौंडे से डरेगी क्या?
अंदर की Feeling से लड़ेगी क्या? हैं?

हद हो गई
हद से आगे भी बढ़ेगी क्या?
नौ Acre में Farm
Farm पे घोड़े, घोड़े पे चढ़ेगी क्या?

One, Two, Three
गाड़ी की Bonnet से निकले परी
लौंडे आगे कहीं टिकते नहीं
बातें हैं कैड़ी मेरी, लिख ले कहीं
चल निकलें कहीं, Uh

ऐसी हूँ खोई
कभी खोई ही नहीं (खोई ही नहीं)
आँखें मिली हैं जब से
सोई ही नहीं (सोई ही नहीं)

दुनिया से सुने हैं क़िस्से तेरे
"जाने क्या आएगा हिस्से मेरे"
इसी ख़याल में दीवानी हो गई

सैयाँ ने देखा ऐसे
मैं पानी-पानी हो गई

मैं पानी-पानी...

Image ख़राब, काम ग़लत हैं
News में नाम आता हर Week
फ़िर भी जहाँ से गुज़रूँ
हर बंदी के मुँह से निकले चीख़

हाथ पकड़, पर दिल ना लगा
जो कहती है, करके दिखा
सुनने में आया है तू मरती है हम पे
मरके दिखा, Huh

रहने दे, मुँह बंद रख
आँखें जो कहती हैं, कहने दे
बहुत रुकी है
आज तू पानी बनके खुद को बहने दे, Ayy

It′s Your Boy, Badshah

नज़र थी पैनी, हुई बेचैनी
आँखों-आँखों में शैतानी हो गई
सैयाँ ने देखा ऐसे...
Download aplikasi lirik lagu terlengkap Disini (Android)
 

 
  Badshah   Writed by Admin  66x     2023-09-04 09:13:07

post a comment